एक बहुत बड़ा सपना था जो ‘नवनीत’ के प्रकाशकों-सम्पादकों ने देखा था. ज्ञान-विज्ञान, साहित्य, संस्कृति को समेटे एक ऐसे मासिक का सपना जो नव-स्वतंत्र राष्ट्र की बौद्धिक आवश्यकताओं को भी पूरा करे और एक सांस्कृतिक परिवेश को सिरजने की भूमिका भी बनायें. इस सपने को पूरा करना एक चुनौतीपूर्ण दायित्व था, जिसे निभाने की ईमानदार कोशिश हमेशा होती रही. नेवटियाजी के निधन के बाद भारतीय विद्या भवन ने इस दायित्व को सम्भाला. साठ वर्ष तक लगातार पाठकों की कसौटी पर खरा उतरना किसी भी पत्रिका के लिए संतोष की तो बात है ही, गर्व की भी बात है. इस साठवें वर्ष में नवनीत इस संतोष और गर्व का अनुभव कर रहा है. संतोष इस बात का कि पत्रिका जिन उद्देश्यों से प्रारम्भ की गयी थी, उन्हें पूरा करने के लिए ईमानदार प्रयास करती रही, और गर्व इस बात का कि देश के पाठकवर्ग ने इस प्रयास को समझा-सराहा.
शब्द-यात्रा
कमर-कथा
आनंद गहलोत
पहली सीढ़ी
किंतु मेरे नये साल में…
अनिकेत
कहानियां
नीले बुद्ध की वापसी
लुडविग कोच-आसइनबर्ग
सन्नाटा ही सन्नाटा
मालती जोशी
पादुका पुराण
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
खाबीदा हुसीना
अमृता प्रीतम
साक्षात्कार
मोपासां
पुरानी पत्ती
वि.स. खांडेकर
नगमे की मौत
करतारसिंह दुग्गल
व्यंग्य
मक्खीबेध-महायज्ञ
गगनबिहारी एल. मेहता
आत्महत्या वाली पहली किताब
के.पी. सक्सेना
हमारा ज़माना फिर भी अच्छा है
विष्णु नागर
आओ, भाषा को कुर्सी बनायें
यज्ञ शर्मा
आलेख
सम्पादकीय
परम्परा और इतिहासबोध
निर्मल वर्मा
धर्म : अर्थ : काम : मोक्ष
डॉ. सम्पूर्णानंद
हिंदी स्वामिनी नहीं, सखी बनकर रहे
कुसुमाग्रज
महल और झोंपड़े
के.एम. पणिक्कर
कवि का यशगान : एक आधुनिक विडम्बना के समक्ष
धर्मवीर भारती
समष्टि ही आराध्य है
दीनदयाल उपाध्याय
सोम का कलश
डॉ. वासुदेवशरण अग्रवाल
हीनता बोध
रमेशचंद्र शाह
मैं पुजारी होकर कभी देवता का प्रसाद चुराऊंगा नहीं
विमल मित्र
इंद्रनाथ
शरत् चंद्र
ज़हराब उगाता है जिसे
सरदार जाफरी
मेरा जीवन दर्शन
अल्बर्ट आइंस्टीन
आधे के हिस्सेदार
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
करुणा साहित्य की जननी
रतनलाल जोशी
जीवन-शक्ति के स्रोत का नाम है धर्म
इकेदा-टॉयन्बी
मुझे मर्दों पर रहम आता है
इस्मत चुगताई
साहित्य का जनतंत्र
दूधनाथ सिंह
सवाल है बच्चों की सही तालीम का
फ्रिट्ज काप्रा
अहमदनगर के किले में
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
सेवामूर्ति सूझी
बाबा आमटे
सावित्री और द्रौपदी के आदर्श के बहाने नारी के आदर्श की खोज
नारायण दत्त
बुढ़ापा यों बितायें
बर्ट्रैंड रसेल
रौंदें के मूर्ति मंदिर में
स्टीफन ज्वाइग
हमने धर्म की कट्टरताएं पाल रखी हैं
आचार्य महाप्रज्ञ
कविता सुमित्रानंदन पंत के जीने का सहारा थी
पी.डी. टंडन
ताकि हम मनुष्य बनकर जी सकें
न्यायमूर्ति चंद्रशेखर धर्माधिकारी
बौनों के द्वीप में
एडवर्ड ए. सालिसबरी
आनंद भवन की एक सांझ
महावीर त्यागी
अणुयुगी मानव का अधिकारपत्र
नार्मन कजिंस
ऊंची सोच वाले इनसान थे मेरे बाबूजी
अमिताभ बच्चन
कवि और शब्द
उमाशंकर जोशी
एक वह अमृता
कन्हैयालाल नंदन
कविता का प्रथम उन्मेष
पाब्लो नेरूदा
कैमरे से देखी जब मैंने काशी
सत्यजित राय
साल का पहला दिन
फ्रांस्वा मोरियेक
‘मुनशीजी एक राजयोगी थे’
एस. रामकृष्णन
‘विश्वास का साहसिक अभियान’
कविताएं
चल सखि…
माखनलाल चतुर्वेदी
हम्पी
गुलज़ार
थके चरण मेरे हों
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
एक अकेली एक चेतना
हरीश भादानी
दो कविताएं
अनंत कुमार पाषाण
शाश्वत-यात्रा
भारत भूषण
दो नवगीत
नरेश सक्सेना
दो गज़लें
शीन काफ़ निज़ाम
दो कविताएं
हरिवंशराय बच्चन
बसंत की एक लहर
कुंवर नारायण
बसंती गीत
केदारनाथ सिंह
देखो परम सपने भी
भवानीप्रसाद मिश्र
कहानी कहते कहते
नरेंद्र शर्मा
दो कविताएं
नारायण सुर्वे